logo

मंईयां सम्मान योजना : आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने इलाके में लाभुकों के सत्यापन में तेजी लायें- रांची डीसी 

maiya_samman.jpg

रांची 
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज मंईयां सम्मान योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का धरातल पर प्रभावशाली क्रियान्यवन सम्पूर्ण जिला प्रशासन का दायित्व है। लाभुकों के बीच योजना को लेकर सकारात्मक फीडबैक जाये इसे जिला प्रशासन की टीम को सुनिश्चित करना है। जिन लाभुकों के खाते में सम्मान राशि नहीं आयी है उन्हें बतायें कि सत्यापन के बाद सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा। ये बातें रांची डीसी ने आज औचक रूप से वार्ड संख्या-02 हतमा भट्टा उप टोला रांची में मंईयां सम्मान योजना का सत्यापन देखने पहुंचने के दौरान कहीं। 

उपायुक्त ने आंगनबाडी सेविका को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करें, एवं सभी आंगनबाडी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों के सत्यापन का कार्य करें। उपायुक्त द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सत्यापन फॉर्म का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest